दोस्तों आज के दौर में नौकरी बहुत ही समस्या हो गई है। हर एक आदमी नौकरी के पीछे भाग रहा है। लेकिन समझदार लोग बिजनेस की ओर भाग रहे हैं। और अपनी खुद की लाइफस्टाइल खुद के मालिक बनकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। आज मैं बात करने वाला हूं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो कि आगे आने वाले सीजन में Trending business ideas 2025 आप इस बिजनेस को करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह बिजनेस मात्र आप 3 महीने करेंगे। और 3 महीने में 3 लाख बड़ी आसानी से कमा लेंगे। इस बिजनेस को करने के लिए मैं आपको मिलवाता हूं लोटन से। चलिए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम लोटन है। मैं जिला सीतापुर गदनापुर का रहने वाला हूं। मैं अनाज खरीदने का काम करता हूं। आज मैं अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताता हूं। मैं किस प्रकार से अपना बिजनेस करता हूं। और अनाज खरीद कर महीने के लाखों रुपए कमाता हूं। मेरी यह कमाई ऊपर नीचे भी होती रहती है। जब सीजन आती है तो लाखों रुपए कमाता हूं। उसके अलावा भी मैं 50 से 60 हजार हर महीने कमाता हूं। आज मैं आपको बताता हूं कि आगे आने वाली गेहूं की सीजन में आप किस प्रकार से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। और यह बिजनेस मात्र 3 महीने करके आप बड़ी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और 3 लाख तक कमा सकते हैं।
गेहूं का बिजनेस कैसे करें?
दोस्तों गेहूं का बिजनेस करने के लिए आपके पास कुछ बजट होना चाहिए। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी दुकान या बड़े शोरूम की आवश्यकता नहीं है। बस आपका घर ही काफी है। अगर आपके पास एक बड़ा घर है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आगे आने वाली सीजन में मैं गेहूं की खरीदारी कैसे करता हूं चलिए बताता हूं । लगभग 40 से 50 हजार आपके पास होने चाहिए तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।
गेहूं के खरीदारी कैसे करें
दोस्तों आने वाली सीजन में जैसे ही गेहूं कटने लगेंगे। किसान अपने–अपने गेहूं बेचने लगते हैं। ऐसे में जब गेहूं की सीजन होती है तो कुछ गेहूं सस्ते होते हैं। यानी मंडी रेट से सस्ते होते हैं। ऐसे में जो अनाज खरीदार होते हैं। वह गांव में जा जाकर किसानों से गेहूं खरीद कर अपने घर इकट्ठा करते हैं। थोड़े–थोड़े गेहूं खरीद करके अपने घर में इकट्ठा करते हैं। फिर उसके बाद गाड़ी लोड करके वह मंडी ले जाते हैं। और अपना गेहूं वहां पर बेचते हैं। ऐसे में मंडी में उन्हें कुछ अच्छा भाव मिलता है। जिससे उन्हें प्रॉफिट होता है। लेकिन मैं कुछ अलग प्रकार से बिजनेस करता हूं। मैं सारे खरीदारों की तरह इस बिजनेस को नहीं करता हूं। मैं सबसे पहले गांव में जाता तो जरूर हूं। और लोगों से गेहूं खरीदता हूं। अपने घर पर लाता हूं। लेकिन मैं उन्हें तुरंत मंडी नहीं ले जाता हूं। हमारे घर पर काफी ज्यादा जगह है।
इसलिए गेहूं स्टोर रखने की भी जगह काफी है। इसलिए मैं गांव में जा जाकर सबसे पहले गेहूं खरीद कर लाता हूं। और अपने घर पर इकट्ठा करता जाता हूं। आपको तो अच्छी तरह पता है कि जब सीजन खत्म हो जाती है तो हर एक फसल की कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में मैं 5 से 6 महीने बाद गेहूं की सप्लाई करता हूं। और मंडी ले जाता हूं। जहां पर मुझे 2 गुना मंडी भाव मिलता है। और हमारा मुनाफा दो गुना हो जाता है। ऐसे में इस बिजनेस को इस प्रकार से मैं करता हूं।
Trending business ideas 2025 गेहूं के खरीदारी करने के लिए आपको गांव जाना होगा। और लोगों से किसानों से बात करनी होगी। जो भी किसान गेहूं बेचता है। मैं उसके घर से गेहूं खरीदता हूं। और गेहूं का वजन करके उसके पैसे उसे दे देता हूं। उसके बाद गेहूं उठाकर अपने घर पर लगा देता हूं। और जब अच्छा भाव आता है तब मंडी ले जाकर बेंच देता हूं। ऐसे में हमारा मुनाफा डबल हो जाता है।
गेहूं खरीदारी के लिए आवश्यक चीजें
- दोस्तों गेहूं खरीदारी के लिए कुछ आपके पास आवश्यक चीज होनी चाहिए। जैसे आपके पास
- एक तराजू होना चाहिए। जिससे आप अनाज को तौल सके।
- कुछ बोरी कट्टा होने चाहिए। जिनमें आप अपना अनाज भरकर अपने घर पर लगा सकें।
- एक वाहन होना चाहिए जो कि किसान के घर से आपके घर तक अनाज को ला सके।
- बोरी सिलने के लिए आपके पास एक मशीन होनी चाहिए या फिर आप हाथों से भी सिलाई कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके पास कोई वाहन नहीं है। जो कि किसान के घर से आपके घर तक अनाज को ला सके। तो आप किराए से भी वाहन की व्यवस्था कर सकते हैं। मेरी अगर बात करें तो मेरे पास भी अपना खुद का वाहन नहीं है। इसीलिए मैं भी किराए से ही वाहन ले जाता हूं। और वहां से अनाज को उठाकर अपने घर पर लगाता हूं। उसके बाद किराए से ही सारा अनाज उठाकर मंडी ले जाता हूं। लेकिन अगर आपके पास वाहन की व्यवस्था है। तो आपके पास यह भी मुनाफे में जुड़ जाएगा।
गेहूं की खरीदारी में लागत
दोस्तों इसमें लागत तो लगे ही वाली है। आप जब भी गेहूं के खरीदारी करेंगे तो सबसे पहले किसान को उसके अनाज की कीमत देंगे।
उसके बाद अगर आपके पास खुद का वाहन नहीं है। तो उसे वाहन का भी किराया आपको देना पड़ेगा। ऐसे में आपके पास बजट होना चाहिए। आप जिस लेवल की खरीदारी करेंगे। उस लेवल का बजट आपके पास होना चाहिए।
अगर आप इस बिजनेस को शुरुआती तौर पर कर रहे हैं और नए हैं। तो आप के पास इतना बजट नहीं होगा। इसीलिए चाहे तो जितना माल आप खरीदें लगातार उतना माल आप मंडी लेकर जा सकते हैं। और तुरंत के तुरंत पेमेंट खाली कर सकते हैं। और अगला माल खरीद सकते हैं।
धीरे–धीरे जब आपकी पूंजी बन जाए तो आप अपने घर पर भी गेहूं स्टोर कर कर रख सकते हैं।
अगर मिनिमम लागत की बात करें तो आपके पास शुरुआती तौर में 40 से 50 हजार होने चाहिए। उसके बाद अगर आप का बजट काफी अच्छा है। तो आप लाखों में भी इस बिजनेस को कर सकते हैं।
गेहूं के बिजनेस में मुनाफा
Trending business ideas 2025 दोस्तों अगर इस बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है। अगर आप तुरंत का तुरंत गेहूं खरीद कर मंडी लेकर जाते हैं तो आपके प्रति कुंतल पर 100 से 150 रुपए का मुनाफा देखने को मिलेगा। वहीं अगर आप अपने घर पर गेहूं स्टोर कर कर रखते हैं और सीजन के बाद मंडी लेकर जाते हैं तो वहां पर आपको 400 से ₹500 का मुनाफा प्रति कुंतल पर देखने को मिलेगा। अगर आप सीजन पर 100 क्विंटल माल खरीद कर लगाते हैं।
और सीजन बाद जब उसे आप मंडी लेकर जाते हैं। तो ₹40000 का मुनाफा आपको देखने को मिलता है। वहीं अगर आप उसे तुरंत के तुरंत मंडी लेकर जाएंगे तो आपको हर एक क्विंटल पर डेढ़ सौ रुपए के हिसाब से जितने कुंतल आप लेकर जाएंगे उतना मुनाफा आपको मिलेगा। इस मुनाफे में आपको वाहन का चार्ज और जब गाड़ी लोड करवाएंगे उसमें आने वाले मजदूर का चार्ज। यह सारे चार्ज ऐड होंगे। इस हिसाब से अगर ₹50 प्रति कुंतल के हिसाब से सारे चार्ज निकाल दिए जाए तब भी आपको ₹100 प्रति कुंतल के हिसाब से मुनाफा देखने को मिलेगा।
ऐसे में अगर आप 40 कुंतल गेहूं मंडी लेकर जाते हैं तो आपको ₹4000 का मुनाफा देखने को मिलेगा। अब यह 40 कुंतल गेहूं आप चाहे तो एक दिन में भी खरीद सकते हैं या 4 दिन में भी खरीद सकते हैं। यह आप निर्भर करता है। कि आप किस से किस प्रकार से बात करते हैं। किस प्रकार से अनाज खरीदने हैं।
सारांश
तो दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको Trending business ideas 2025 बताया गेहूं खरीदारी के बारे में। अगर आगे आने वाली सीजन में आप कुछ नया बिजनेस करना चाहते हैं। तो गेहूं के खरीदारी कर सकते हैं। काफी अच्छा बिजनेस है। जो कि मैं कर रहा हूं। और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहा हूं। दूसरे की नौकरी से अच्छा है कुछ अपना धंधा और कुछ अपना व्यवसाय।
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि उनके की भी कुछ आर्थिक रूप से मदद हो सके।