Small business ideas : गांव में दौड़ रहा है ये नए जमाने का बिजनेस, कमाई 30 हजार महीना

WhatsApp Group Join Now

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अंकुल है। आज मैं आपको अपने Small business ideas के बारे में बताने वाला हूं। मैं किस प्रकार से गांव में रह कर ₹30000 महीने कमा रहा हूं। अगर आप भी गांव से हैं। और काम पढ़े लिखे हैं। तो मेरी तरह इस बिजनेस को गांव में रह कर के पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई बड़े बजट की आवश्यकता नहीं है।

और इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़े-लिखे होने की भी आवश्यकता नहीं है। आप बड़ी आसानी से कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी इस बिजनेस को कर सकते हैं। और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट इधर-उधर नहीं लाना, ले जाना है।

आज बात करने वाला हूं गांव के सिनेमा के बारे में। जी हां शहरों में आपको सिनेमा देखने को मिलते हैं। लेकिन गांव में ऐसा नहीं होता है। गांव के लोग भी बहुत कम सिनेमा देखने शहर की तरफ जाते है। जब कोई नई फिल्म आती है तो बहुत सारे गांव वालों को पता भी नहीं होता है। और वह बहुत देर में देख पाते हैं। ऐसे में यह सुनहरा बिजनेस गांव में शुरू कर सकते हैं। जब भी कोई नई फिल्म आए तो आप गांव में एक छोटे पर्दे पर फिल्म चला कर बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा गांव में शादी पार्टियों में लोग कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि हमारे घर पर एक फिल्म चले। जिसमें सब लोग बैठकर देखें। तो ऐसे में अगर आपके पास फिल्म चलाने के लिए सारा उपकरण होगा। तो आपसे लोग कांटेक्ट करेंगे। और आपको लेकर जाएंगे। और रात भर आप फिल्म चलाएंगे। इसके बाद में आपको अच्छे पैसे मिलेंगे। मैं इसी प्रकार से बिजनेस करता हूं। अब मैं आपको बताता हूं कि गांव में सिनेमा खोलने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी। और कितनी लागत आएगी और रोजाना आप कितना कमा पाएंगे।

गांव का सिनेमा हॉल

मैं सिनेमा तो चला सकते हैं। लेकिन हाल नहीं बना सकते हैं। लोग खुले में ही बैठकर फिल्म बड़ी आराम से देखते हैं। बस आपके पास फिल्म चलाने के लिए आपके पास सारे उपकरण हो। अब मैं आपको बताता हूं कि इसमें लगने वाले उपकरण कौन-कौन से हो सकते हैं।

सिनेमा के लिए उपकरण

  • एक अच्छी क्वालिटी का साउंड
  • एक साउंड में इस मशीन
  • डिस्प्ले मशीन
  • एक वाइट कलर का पर्दा
  • एक स्टेबलाइजर
  • इसके अलावा कुछ जरूरी तार
  • एक मेमोरी कार्ड जिसमें फिल्में लोड हो
  • एक विद्युत जनरेटर

तो दोस्तों यह कुछ उपकरण है। जो आपके पास होने चाहिए। जो कि आपके गांव में फिल्म चलने के लिए काफी हो सकते हैं। गांव में खुले में ही लोग बैठकर फिल्म आराम से देखते हैं। खासकर पुरानी फिल्में गांव में भी ज्यादा देखी जाती है। अब मैं आपको बताता हूं इसमें लागत कितनी आएगी।

Small business ideas- गांव के सिनेमा में लागत

दोस्तों लागत की बात करें तो आपके पास एक से डेढ़ लाख रुपये होना चाहिए। तब यह सारे उपकरण आपको इतने बजट में आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको एक वाहन की भी आवश्यकता पड़ेगी। जो कि जिस गांव में आप जिस प्रोग्राम में जाएंगे। वहां तक अपना सारा उपकरण वहां  भरकर ले जाएंगे। रात भर वहां पर आप फिल्म चलाएंगे। उसके बाद सुबह कस्टमर से पैसे लेकर अपने घर चले आएंगे। चलिए मैं आपको बताता हूं इसमें मुनाफा कितना होता है।

गांव के सिनेमा में मुनाफा

दोस्तों मुनाफे की अगर बात करें तो मुनाफा काफी अच्छा देखने को मिलता है। जहां भी आप फिल्म चलने जाते हैं सारा खर्चा उन लोगों का होता है। अगर आप जनरेटर लेकर जाते हैं तो कस्टमर ही डीजल डालकर चलाता है। या फिर अपनी खुद की बिजली का जुगाड़ करता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। आप जहां भी जाएंगे अपने सारे उपकरण लेकर जाएं। आप फिट कर दें बिजली आपको कस्टमर दे दे देगा। और आप चालू कर दें।

अपने सिनेमा में वही फिल्म लगेगी जो कस्टमर चाहेगा। या गांव वाले चाहेगा। आप अपनी मर्जी की फिल्म नहीं लगा सकते हैं। सारी रात गांव वाले फिल्म देखकर आनंदित होते हैं। और सुबह आपको पैसे देकर विदा किया जाता है। अब यह विदाई अलग-अलग हो सकती है। मेरे वहां पर अगर बात करें तो मैं एक रात का ₹1000 चारज करता हूं।

इस हिसाब से मेरे ₹30000 महीने की कमाई होती है। शादी पार्टियों में बहुत ही ज्यादा ऑर्डर आते हैं। और मैं बहुत सारे आर्डर कैंसिल कर देता हूं। क्योंकि मुझे एक रात में एक ही जगह फिल्म चलनी होती है।

Business ideas- निस्कर्ष

तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया गांव के सिनेमा के बिजनेस के बारे में। इस Small business को करने के लिए आपको कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं। आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि वह अगर एक नए बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं। तो शायद यह जानकारी पसंद आ सकती है।

Small business ideas : किसी भी बैंक से जुड़कर लाखों कमाने का शानदार बिजनेस

Author

  • मेरा नाम रोशन है. मै एक बिजनेसमैन के साथ-साथ ब्लॉग राइटर भी हूँ. मै पिछले 2 साल से कई ब्लॉग वेबसाइट पर बिजनेस आइडियाज शेयर करके अपनी शेवायें दे रहा हूँ.

    View all posts

Leave a Comment