नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रमोद कुमार है। मैं जिला कानपुर से हूं। आज मैं आपको बताने वाला हूं अपने Small business ideas in india in hindi बिजनेस प्लान के बारे में। मैं एक छोटे से गांव से हूं। लेकिन मेरे पड़ोस में एक मार्केट लगती है। यूं कहें एक छोटा सा शहर है। जहां पर मैं अपना बिजनेस करता हूं। भले ही मेरा बिजनेस छोटा है। लेकिन मैं खुद का मालिक हूं। जो भी पैसे कमाता हूं। अपने घर लेकर आता हूं। इस बिजनेस को करने के लिए मुझे कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ी। और ना ही मैं इस बिजनेस में किसी को घूस कमीशन देता हूं। क्योंकि मेरा बिजनेस भले ही छोटा है लेकिन मैं इसे पूरी ईमानदारी से करता हूं।
Small business ideas in india in hindi यह मेरा बिजनेस कोई 12 महीने चलने वाला बिजनेस नहीं है। सर्दियों भर में इस बिजनेस को करुंगा। उसके बाद गर्मी में दूसरा बिजनेस करता हूं। उसके बारे में भी आपको बताऊंगा।
जैसा कि दोस्तों आपको पता है कि सर्दियां चल रही है और बहुत ही ज्यादा ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग कुछ गरमा गरम खाने के लिए और शरीर में गर्मी बनाने के लिए कुछ अलग ही खाते हैं। इसीलिए मैं अंडे का बिजनेस करता हूं। सर्दियों के समय में यह बिजनेस काफी धुआंधार चलता है। और काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है। आज मैं आपको अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताऊंगा। मैं किस प्रकार से अंडे का बिजनेस करता हूं। और रोजाना 700 से 800 रुपए बड़ी आसानी से कमाता हूं।
अंडे का बिजनेस कैसे करें?
दोस्तों अंडे का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कोई बड़े बजट की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आप इसे अगर होलसेल में बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से भी कर सकते हैं। अगर आपके पास बजट कम है तो आप छोटे लेवल से भी कर सकते हैं। आप फुटकर अंडे सेलिंग करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आज मैं अपने बिजनेस के बारे में बताऊंगा। मैं किस प्रकार से अंडे का बिजनेस करता हूं।
दोस्तों अंडे का बिजनेस करने के लिए मुझे कहीं आना–जाना नहीं पड़ता है। सिर्फ मैं अपने दुकान पर बैठा रहता हूं। लोग आते हैं। अंडे लेकर जाते हैं। और पैसे दे जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी दुकान पर अंडे आते कहां से हैं। चलिए मैं आपको बताता हूं।
होलसेल में अंडे कहां से खरीदें?
दोस्तों बहुत सारे लोग बिजनेस करते हैं। और इसी बिजनेस में बहुत सारे जो गलतियां करते हैं। वह होते हैं थर्ड पार्टी लोगों से आप अंडे खरीदने हैं। जिससे आपको मार्जिन बहुत कम मिलता है। लेकिन मैं किसी भी थर्ड पार्टी आदमी से अंडे नहीं खरीदता हूं। मैं सीधे पोल्ट्री फार्म से एंड खरीद के लाता हूं। और उसे अपने दुकान पर सेल करता हूं। दोस्तों मैं आपको बता दो कि अंडे खरीदने मैं खुद पोल्ट्री फार्म नहीं जाता हूं।
एक बार में पोल्ट्री फार्म विजिट करता हूं। उसके बाद वहां के अंडे की क्वालिटी चेक करता हूं। उसके बाद वहां से आर्डर करता हूं। हम फोन पर ही आर्डर करते हैं। और वह पोल्ट्री फार्म वाले अंडे लेकर खुद मेरे दुकान पर आते हैं। और देकर जाते हैं। शुरुआती दौर में आपको थोड़े बजट की आवश्यकता हो सकती है। उसके बाद आपको अंडा उधर भी मिलने लगेगा। ऐसे में आपको बहुत अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा।
अंडे के बिजनेस में लागत और मुनाफा?
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं अंडे के बिजनेस में लागत कितनी आएगी? अगर अंडे खरीदने की बात करें तो मैं पोल्ट्री फार्म पर जाता हूं। वहां पर ₹100 या ₹50 का जो पेट्रोल लगता है। इसको मैं जोड़ूंगा ही नहीं। क्योंकि मैं सिर्फ एक बार जाता हूं। उसके बाद पोल्ट्री फार्म वाले खुद आते हैं। वह अपने चार्ज से आते हैं। उसमें हमें नहीं देना पड़ता है। अगर अंडे के प्राइस की बात करें तो मुझे ₹4 से ₹5 का अंडा पड़ता है। अगर ज्यादा सर्दी पड़ रही है और अंडे की काफी डिमांड है तो हमें ₹5 का अंडा पड़ता है। अगर ज्यादा डिमांड नहीं होती है और ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही होती है तो ₹4 का भी अंडा पड़ जाता है।
जो कि हम अपने कस्टमर को ₹6 का अंडा बेचते हैं। एक अंडे पर हम सिर्फ एक से डेड रुपए का चार्ज करते हैं। जो की एक ट्रे में 30 एंड आते हैं। इस हिसाब से हमारे एक ट्रे पर ₹30 से ₹40 का मुनाफा हो जाता है।
मैं फुटकर और होलसेल दोनों में अंडे बेचता हूं। इसलिए मेरा मुनाफा काफी अच्छा होता है। एक ट्रे पर मुझे ₹30 से ₹40 का मुनाफा हो जाता है। ऐसे में दिन के 30 से 40 ट्रेन आराम से बिक जाती हैं। और मेरी डेली का मुनाफा ₹800 से ₹1000 होता है।
दोस्तों अंडे के बिजनेस करने के लिए मुझे कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ माल को फोन पर ऑर्डर करना होता है। माल पोल्ट्री फार्म वाले जाकर डाल जाते हैं। फिर उसके बाद हमारे दुकान से फुटकर विक्रेता वाले माल उठाकर ले जाते हैं। इस प्रकार से मैं सर्दियों में बिजनेस कर रहा हूं। बाकी गर्मियों में अलग प्रकार से बिजनेस करता हूं। वह मैं आपको अगले लेख में बताऊंगा। लेकिन यहां पर अंडे के बिजनेस अगर आप करने की सोच रहे हैं तो कुछ पॉइंट्स को आपको ध्यान में रखते हुए इस बिजनेस को शुरू करें।
अंडे के बिजनेस में जरूरी बातें ?
1. आपको पोल्ट्री फार्म वालों से अच्छा संपर्क बनाकर रखना है। और अच्छे क्वालिटी के अंडे ही ऑर्डर करने हैं। अगर आपके अंडे की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी। तो आपके पास कस्टमर एक बार आएंगे। फिर दोबारा नहीं आएंगे। ऐसे में आपको पोल्ट्री फार्म जाकर एक बार अंडे की क्वालिटी जरूर चेक करें।
2.हमेशा पोल्ट्री फार्म से ऑर्डर में ही अंडे मंगवाएं। खुद लेकर ना आए क्योंकि जब आप ऑर्डर करेंगे। तो उनकी जिम्मेदारी होती है आपकी दुकान तक सही सलामत अंडे पहुंचना। लेकिन आप खुद अगर लेने जाएंगे तो आपकी जिम्मेदारी होगी। उसके बावजूद आपका वाहन चार्ज भी अलग से जुड़ जाएगा। ऐसे में आपका मुनाफा कम हो जाएगा।
3. अपने कस्टमर से अच्छे से व्यवहार करें। और उनसे अच्छी तरीके से बात करें। नए–नए कस्टमर जोड़ने का प्रयास करें। और शुरुआती तौर में उनसे मार्जिन थोड़ा काम लें।
4. अगर आप अंडे के बिजनेस में नए हैं। और शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआती दौर में आप बिजनेस को थोड़ा काम लेवल से शुरू करें। यानी आप रोजाना पोल्ट्री फार्म वालों से आर्डर करें। इसमें ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 ट्रे रोजाना ऑर्डर करें। जब वह आसानी से बिक जाए उसके बाद फिर से आर्डर करें।
5. अपने बजट का नियमित ध्यान रखें। और मुनाफा का हमेशा रोजाना कैलकुलेट करें। आप कहीं नुकसान में तो नहीं हो रहे हैं। इन सारी पॉइंट्स को आपको ध्यान में रखना है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज मैंने आपको Small business ideas in india in hindi अपने अंडे के बिजनेस के प्लान के बारे में। इस समय सर्दियां चल रही है और लोग अंडे का काफी डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो मुनाफे में ही रहेंगे। और इस सीजन में आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि उनकी भी कुछ आर्थिक रूप से मदद हो सके।