नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रविंद्र है। मैं उत्तर प्रदेश हरदोई से हूं। आज मैं आपको अपने Small business ideas पार्ट टाइम बिजनेस प्लान के बारे में बताऊंगा। वैसे मैं तो कोई और बिजनेस करता हूं। लेकिन पार्ट टाइम जो बिजनेस कर रहा हूं और उससे अच्छा पैसा कमा रहा हूं। उसके बारे में आपको बताऊंगा। मैं एक किसान का लड़का हूं। और गांव से हूं। मेरे आस–पास जितने भी लोग रहते हैं। सारे किसान हैं। और सबके पास खेती है। तो ऐसे में मैं उनसे पैसे कैसे कमाता हूं। चलिए आपको बताता हूं। पार्ट टाइम के तौर पर।
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए आपको कहीं भी कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आपको अपने घर पर रहना है। बस आपको थोड़े पैसे लगाकर छोड़ देने हैं। फिर आपके पैसे बनते रहेंगे। लोग आकर आपको पैसे देते रहेंगे।
गांव से हूं इसलिए इस बिजनेस को करने में हमें कोई भी परेशानी नहीं होती है। इस बिजनेस को करने के लिए ना तो कोई पढ़े–लिखे होने की आवश्यकता है। और ना ही कोई लाइसेंस की आवश्यकता है। छोटा सा काम है। पार्ट टाइम के तौर पर मेरी अच्छी कमाई हो जाती है। और उससे मेरा खर्चा आसानी से चल जाता है। इस बिजनेस को सजेस्ट करूंगा। आप भी पार्ट टाइम ही करें। तो आपके लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि इस बिजनेस को फुल टाइम करके आप इतना अच्छा पैसा नहीं कमा सकते। सिर्फ जब कर चल सकता है। या परिवार का खर्च चल सकता है।
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा मैं पाइप और स्प्रे मशीन से पैसे कैसे कमाता हूं। अब आप सोच रहे होंगे यह कैसा Small business ideas है। पाइप और स्प्रे मशीन का कैसा बिजनेस है। दोस्तों यह एक बहुत ही सरल बिजनेस है। इसमें आपको पाइप खरीदना है। और कुछ स्प्रे मशीन खरीदनी है।
अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कौन सी पाइप तो मैं आपको बता दूं। गांव में किसानों के पास जमीन होती है। और उस जमीन में सिंचाई करने के लिए किसान अपनी खेती में बोर करवाते हैं। लेकिन बहुत सारे किसान भाई ऐसे होते हैं जो बोर नहीं करवा पाते हैं। वह दूसरे के बोर से पानी अपने खेत तक लाते हैं। तो उस उसे कंडीशन में किसान पाइप के माध्यम से दूसरे खेत से अपने खेत में पानी लाते हैं। ऐसे में सब किस के पास पाइप नहीं होती है। इसलिए वह पाइप किराए से लेते हैं।
और अपने खेत में पानी लाते हैं। ऐसे में मैं इसी प्रकार से बिजनेस करता हूं। मैं कुछ पाइप के टुकड़े घर पर रखता हूं। और जिसको भी किसान को पाइप की जरूरत होती है। वह हमारे घर आता है। और पाइप का टुकड़ा लेकर जाता है। अपना काम निकाल लेता है। उसके बाद पाइप का टुकड़ा और पैसे देकर चला जाता है।
इसी के साथ में किसान भाइयों को अपनी फसल में दवा को छिड़कने के लिए मशीन की भी आवश्यकता होती है। सभी किसानों के पास में स्प्रे मशीन नहीं होती है। ऐसे में मैं मशीन भी रखा हुआ हूं। जिस किसान भाई को स्प्रे करना होता है। वह मशीन लेकर जाता है। और अपने खेत में दवाई स्प्रे करता है। उसके बाद वह स्प्रे मशीन और उसका किराया हमें देखकर चला जाता है।
पाइप के बिजनेस में लागत?
दोस्तों अगर इस बिजनेस में लागत की बात करें। अगर आप पाइप खरीदने जाते हैं। तो आपकी लागत कितनी आएगी। कितने रुपए में पाइप आपको मिलेगी। वह मैं आपको बता देता हूं। मेरे वहां मार्केट में अगर पाइप की कीमत की बात करें तो 120 रुपए से लेकर 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलती है। जी हां पाइप आपको किलो के हिसाब से ही मिलेगी। जितने किलो आप पाइप लेंगे। उतने ज्यादा आपको पाइप मिलेगी।
फिर उसको मैं अपने घर पर ले जाकर 100 फीट के टुकड़े काट लेता हूं। जितने ज्यादा आपके पास टुकड़े होंगे। उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। नॉर्मल अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो शुरुआती दौर में आप ₹20000 की पाइप ला सकते हैं। और इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
स्प्रे मशीन की कीमत
दोस्तों इसके साथ में अगर स्प्रे मशीन की कीमत की बात करें तो यह आपको बड़ी आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। मेरे वहां पर स्प्रे मशीन की कीमत ₹2000 है। आपके वहां पर स्प्रे मशीन की कीमत कम ज्यादा भी हो सकती है। तो लगभग 2000 में आपको स्प्रे मशीन मिल जाएगी।
जितना आपका बजट है आप उतनी स्प्रे मशीन रख सकते हैं। मैं तो तीन स्प्रे मशीन अपने घर पर रखा हुआ हूं। इसलिए लगातार सभी किसानों का काम चल जाता है।
पाइप के बिजनेस में मुनाफा
दोस्तों अगर आप Small business ideas पाइप के बिजनेस में मुनाफा जानना चाहते हैं। तो बहुत ही आसान है। मैं दो वैरायटी की पाइप रखता हूं। एक 6 इंची और एक 8 इंची। 6 इंची 100 फीट अगर कोई किसान पाइप ले जाता है तो उससे मैं 12 घंटे के ₹20 लेता हूं। वहीं अगर 8 इंची कोई पाइप किस ले जाता है तो मैं उससे 12 घंटे के ₹40 लेता हूं। अगर दिन का मेरा 1000 फीट पाइप किसान लेकर जाते हैं। और अपना खेत सींचते हैं।
तो मेरे एक दिन के 400 कमाई पाइप से हो जाती है। लेकिन जब सीजन होती है। गर्मियों के टाइम पर तो लोग 1000 से ज्यादा भी लोग ले जाते हैं। वही कभी–कभी 1000 से काम भी ले जाते हैं। तो यह ऊपर नीचे होता रहता है। मिनिमम मेरी अगर महीने की कमाई की बात करें तो 10 से 12 हजार हो जाती है।
स्प्रे मशीन में मुनाफा
अब दोस्तों अगर स्प्रे मशीन की बात करें। तो यहां पर मेरे पास बैटरी वाली स्प्रे मशीन है। जो कि मैं अपने वहां पर बिजली से चार्ज करके किसान को देता हूं। कुछ मशीन ऐसी होती है जो हाथ से भी चलाई जाती हैं। जिनकी कीमत कम होती है। वह मैं नहीं रखता हूं। मैं सिर्फ बैटरी वाली स्प्रे मशीन रखता हूं।
जो कोई भी किसान एक स्प्रे मशीन ले जाता है तो मैं उससे एक दिन का ₹50 चार्ज करता हूं। ऐसे में अगर तीनों मेरी स्प्रे मशीन किसान ले जाते हैं। तो मैं डेढ़ सौ रुपए चार्ज करता हूं। फिलहाल सीजन के टाइम पर तो मेरी तीनों मशीन पूरा–पूरा दिन गायब रहती हैं। तो ऐसे में मेरी डेढ़ सौ रुपए की कमाई मशीन से हो जाती है। और महीने की 4500 की कमाई हो जाती है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कुल मिलाकर मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। जो कि मैं आपको बताया। अगर आप 20 से 25 हजार में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं गांव में रहकर। और बिना कुछ किए पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। काफी अच्छा बिजनेस है। और बिजनेस कोई भी हो छोटा हो या बड़ा हो बिजनेस तो बिजनेस ही होता है। पैसा आना चाहिए। कोई गलत काम नहीं है।
फिलहाल इस Small business ideas को शुरू कर सकते हैं। आज मैंने आपको अपने पाइप और स्प्रे मशीन बिजनेस के बारे में बताया। जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि वह अगर एक नए बिजनेस के बारे में निर्णय लेना चाहते हैं। तो शायद यह Small business ideas उनको पसंद आ सकता है। मिलते हैं एक और ऐसी जानकारी के साथ। तब तक के लिए नमस्कार।