दोस्तों आज का बिजनेस Old man business ideas उन लोगों के लिए है जो 50 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं। बेरोजगार हैं और अपनी जीवन शैली को चलाने के लिए कुछ जेब खर्च निकालना चाहते हैं। अपने छोटे से परिवार का पालन पोषण करना चाहते हैं। या फिर आप एक रिटायरमेंट आदमी है। और अपना टाइम पास करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बेस्ट बिजनेस में लेकर आया हूं।
इस बिजनेस को करके आपका टाइम भी पास होता रहेगा और आपका जेब खर्च भी निकलता रहेगा। आपका परिवार भी पलता रहेगा। आज मैं बात करने वाला हूं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है। और इंडिया में हमेशा चलने वाला बिजनेस है।
आज मैं बात करने वाला हूं पान मसाला और गुटका की दुकान के बारे में। अगर आप इस बिजनेस के इच्छुक हैं और बैठे–बैठे कुछ पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपने देखा ही होगा पान मसाला गुटखा में कितनी ज्यादा भीड़ होती है। आज के समय में इंडिया में छोटे से बड़े हर कोई कुछ ना कुछ चबाते रहते हैं। और फूंकते रहते हैं।
90% पापुलेशन आज के समय में गुटका पान मसाला का सेवन करती है। और इसकी जहां पर भी आप दुकान रखेंगे भीड़ तो लगती ही लगती है। क्योंकि जो भी व्यक्ति पान मसाला गुटखा खाता है। वह इसको बिना खाए हुए रह ही नहीं सकता।
पान की दुकान कैसे खोलें ?
दोस्तों सबसे पहले आप एक दुकान की व्यवस्था करें। दुकान आप चाहे तो एक लोहे की बनवा लीजिए। अगर आपके पास बजट है नहीं तो आप लकड़ी की दुकान से ही शुरू करिए। लकड़ी की दुकान आपको सस्ती मिलेगी। आपके बजट में आ सकती है। इसलिए अगर आपका बजट कम है तो आप लकड़ी की दुकान से शुरू करें। लकड़ी की दुकान अगर आप खरीदने मैं भी असमर्थ है। आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको किराए से भी मिल जाएगी। ₹200 से ₹300 पर महीने के हिसाब से आपको दुकान मिल जाएगी। आप इसको ले लीजिए।
उसके बाद आप अपने नजदीकी किराना स्टोर पर जाइए। वहां से आप अपने गुटका पान मसाला का थोड़ा–थोड़ा सामान लाइए। ज्यादा नहीं लाना है। आपको शुरुआत में थोड़ा–थोड़ा ही सामान लेना है। जब वह बिक जाए तो आपको फिर से लाना है। अगर आपके पास बजट कम है तो।
वरना अगर आपके पास बजट है। अगर आप अच्छा खासा बिजनेस करना चाहते हैं। एक बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं। तो आप भारी मात्रा में भी सामान ला सकते हैं। एक दो बार आप सामान लेंगे उसके बाद जब आपकी पहचान दुकान वाले से हो जाएगी। तो वह आपको उधर भी सामान दे दिया करेगा। और आपसे बाद में पैसे ले लेगा। जब आपका माल बिक जाएगा।
पान की दुकान में लागत ?
अगर मैं इस पान की दुकान में लागत की बात करूं। अगर आप दुकान किराए पर लेंगे तो आप जितना भी माल लाएंगे। उतना ही लागत लगेगी। यहां पर अगर आप छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो ₹2000 से ₹3000 तो आपके पास होने चाहिए। इतने का आप माल लेंगे तो आपके दुकान में कुछ माल लगेगा कि है। और कस्टमर आपके पास आएंगे। ऐसे में अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास ₹20000 से ₹25000 हो। तब आपकी दुकान अच्छी लगेगी और बहुत ही बेहतरीन लेवल पर आप काम कर पाएंगे।
पान की दुकान में मुनाफा
दोस्तों अगर आप इसकी इच्छा बना लिए हैं कि हमें पान की दुकान खोलनी है। पर आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि इसमें मुनाफा कितना होगा। तो मैं आपको बता देता हूं इसमें आपको मुनाफा बहुत ही ज्यादा नहीं मिलने वाला है। जी हां अगर आप पान की दुकान खोलते हैं तो यहां पर दस से बीस परसेंट का ही मुनाफा मिलेगा। यानी अगर आप एक मसाला का पैकेट लेंगे तो वह आपको 100 से ₹120 का मिलेगा।
वहीं पर इस पैकेट पर आप जब पूरा बेचेंगे तो 20 से ₹25 ही मिलेंगे। इस हिसाब से आपको बहुत ही काम मुनाफा मिलने वाला है। जब आप रोजाना के 10 से 12 पैकेट बेचे एक मसाला के। तब जाकर आपके दो सौ से ढाई सौ रुपए बनेंगे। लेकिन मैंने बताया अगर इस बिजनेस को आप थोड़े ऊंचे लेवल पर करेंगे कई तरह के प्रोडक्ट और मसाले रखेंगे। तो आपकी सेल ज्यादा होगी। तो आपका मुनाफा ज्यादा हो जाएगा। जैसे कि पान मसाला सिगरेट गुटका इस प्रकार के कई सारे अगर आप प्रोडक्ट अपने शॉप पर रखेंगे। तो आपका मुनाफा ज्यादा देखने को मिलेगा।
पान की दुकान के लिए लाइसेंस ?
दोस्तों इसके लिए अगर लाइसेंस की बात करें तो अगर आप मेंन रोड या हाईवे पर या स्टेशन के बाहर खोलेंगे। तो आपको लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता पड़ेगी। वहीं अगर आप गांव में या एक लोकल एरिया में इस बिजनेस को चालू करते हैं। तो कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। आप इस बिजनेस को ऐसे ही बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया पान की दुकान खोलकर आप महीने का कितना कमा सकते हैं। और इसमें लगने वाला खर्च और किस प्रकार से बिजनेस को कर सकते हैं। ए टू जेड मैंने सारी जानकारी दी है। अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। और जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।