हेलो दोस्तों फरवरी का महीना आने वाला है। हमारे बहुत सारे किसान भाई ऐसे हैं जिनके पास जमीन बहुत कम है। और वह अपनी जमीन में एक अच्छी फसल की तलाश में है। जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देखने को मिले। और अच्छा पैसा कम पाए। तो आज मैं आपके लिए Most profitable agriculture business in india लेकर आया हूं एक ऐसी सब्जी के बारे में जानकारी। जो आप फरवरी के महीने में अपनी खेती में लगा दें। तो 45 दोनों में आपके पास पैसा आना शुरू हो जाएगा।
Most profitable agriculture business in india –
आप इस फसल को लगाकर इतना पैसा कमाएंगे की गिनते गिनते तक जाएंगे। क्योंकि शुरुआती दौर में जो भी फसल बोई जाती है। उसका रेट काफी अच्छा देखने को मिलता है। ऐसे में हम बात करने वाले हैं भिंडी की खेती के बारे में। अगर आप शुरुआती दौर में फरवरी के महीने में भिंडी की खेती करते हैं। तो आपको मार्च के लास्ट तक हार्वेस्टिंग देखने को मिलती है। और ऐसे में शुरुआती दौर में भिंडी का रेट काफी हाई होता है।
जिसकी वजह से आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। चलिए मैं आपको बताता हूं कि भिंडी की खेती कैसे करनी है। और इसके बारे में गहराई से सारी जानकारियां आपको दूंगा। भिंडी में आने वाली समस्याएं और लागत कितनी आएगी। और मुनाफा कितना होगा। सारी जानकारी आपको इस लेख में दूंगा। तो कृपया पूरा पढ़ें ।
भिंडी की खेती ?
भिंडी की खेती एक अहम लाभदायक खेती मानी जाती है। इसमें काफी ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। ऐसे में शुरुआती दौर में अगर सबसे पहले आपका भिंडी का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा होगा। तो आपको अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। इसलिए बहुत सारे किस है जिनके पास जमीन कम है। और वह भिंडी की खेती करते हैं। तो वह फरवरी के महीने से ही भिंडी लगना शुरू कर देते हैं। ताकि उन्हें मार्च के लास्ट तक अच्छा उत्पादन देखने को मिले। और उनकी हार्वेस्टिंग शुरू हो जाए।
भिंडी के लिए भूमि का चुनाव ?
भिंडी की खेती करने के लिए आप नॉर्मल भूमिका चुनाव कर सकते हैं। भिंडी की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में हो सकती है। तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके वहां पर जो भी मिट्टी है आप उसमें भिंडी की खेती आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरे देश में आसानी से पैदा हो जाने वाली सब्जी है।
भिंडी जमाव के लिए तापमान
दोस्तों भिंडी जमाव के लिए तापमान बहुत ही जरूरी है। अगर आप कम तापमान में भिंडी को लगाएंगे। तो वहां पर आपका जमाव कम होगा। जिससे आपका उत्पादन कम हो जाएगा। इसलिए सबसे पहले अपने वहां की एरिया का तापमान चेक करें। सामान्य भिंडी के जमाव के लिए 20 से 25 डिग्री तापमान होना चाहिए। इतने तापमान में भिंडी आराम से उग जाएगी। और आपका भारी से भारी उत्पादन होगा।
भिंडी के बीज का चुनाव ?
अच्छे उत्पादन के लिए आपको भिंडी के बीज का सही तरीके से चुनाव करना आपके लिए जरूरी है। अगर सबसे बढ़िया बीज की बात करें तो हाइब्रिड सिंजेंटा ओएच-940 बीज का चुनाव कर सकते हैं। यह हाइब्रिड बीज है. यह किस्म रोग प्रतिरोधी है और कम समय में परिपक्व होती है.
भिंडी लगाने का सही तरीका ?
भिंडी का बीज लगाते समय आपको अपने खेत को अच्छी तरीके से दो से तीन बार जुताई करना है। उसके बाद जब मिट्टी अच्छी तरीके से नरम हो जाए। उसके बाद ही भिंडी के बीज लगाएं। अच्छी गुणवत्ता और ज्यादा उत्पादन के लिए आप भिंडी को बेड पर लगा सकते हैं। क्योंकि बेड पर ना तो भिंडी के बीज खराब होंगे। और ना ही उनके पौधे खराब होंगे। जिसकी वजह से जितना बीज आप डालेंगे सारे के सारे पौधे उगेगे और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा।
भिंडी की खेती में पानी और खाद ?
भिंडी की खेती में आपको नियमित रूप से पानी लगाना है। ध्यान रखना है कि पहला अपनी आपको 25 दिनों के बाद लगाना है। शुरुआती दौर में जब भिंडी का बीज अपने खेत में लगे तो देखना यह है कि आपके खेत में अच्छी तरह से नमी बनी हो। यह नमी आपकी 20 से 25 दिन तक चलेगी। उसके बाद आपको हल्का 25 दिनों के बाद पानी लगाना है। पहले पानी पर डीपी या एनपी अपने भिंडी की फसल में डालना है। इसके साथ में आपको एक बीघा प्रति एक किलो सल्फर का उपयोग करना है।
भिंडी की खेती में लागत
दोस्तों भिंडी की खेती लागत अलग-अलग हो सकती है। आपके एरिया में जहां पर आप भिंडी की खेती कर रहे हैं। वहां का भिंडी के बीज का रेट अलग हो सकता है। भिंडी की खेती में सबसे महंगा आपको भिंडी का बीज ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप एक एकड़ भिंडी की खेती करते हैं तो वहां पर दो से ढाई किलो बीज लगने वाला है। ऐसे में अगर मार्केट में बीज की प्राइस की बात करें तो ₹4000 प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। इसके अलावा आपको एक एकड़ में लगाने के लिए मजदूर और जुताई बुवाई का सारा खर्च कुल मिलाकर 15 से 20 हजार लग जाएगा।
भिंडी की खेती में मुनाफा
शुरुआती दौर में जब आपकी हार्वेस्टिंग चालू होगी। मार्च के महीने में तो वहां पर भिंडी का रेट हाई होता है। जहां पर भिंडी की मार्केट में कीमत बात करें तो ₹80 प्रति किलो होती है। अगर मंडी में बात करें तो वहां पर ₹40 से ₹50 प्रति किलो देखने को मिलती है। अगर आप रोजाना की 50 किलो भिंडी हार्वेस्टिंग करेंगे। तो मार्केट में ₹3000 से ₹4000 की बड़ी आसानी से बिकेंगी। ऐसे में आप महीने की कमाई जोड़ सकते हैं। और यह 1 से 2 महीने आराम से ईतने रेट में मार्केट में बिकती है। तो भिंडी की खेती में आपको बहुत अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।
सारांश
दोस्तों आज के लेख में मैंने भिंडी के खेती के बारे में गहराई से सारी जानकारी बताया है। अगर आप भी Most profitable agriculture business in india भिंडी की खेती करना चाहते हैं तो फरवरी के महीने में आपको आगेती भिंडी की खेती करनी है। जिसकी वजह से आपको ज्यादा से ज्यादा हाई रेट मिलेगा। और आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे।
इसे भी पढ़े- 2025 में पानी की तरह चलेगा यह बिजनेस