Most successful business ideas: जीरे का बिजनेस करोडों का खेल

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों आज बात करने वाले हैं Most successful business ideas जीरे के बिजनेस के बारे में। इस बिजनेस में कितना ज्यादा मुनाफा हो सकता है। आपके लिए यह बिजनेस सही रहेगा या नहीं सही रहेगा। इसमें कितना ज्यादा खर्च आएगा। और किस प्रकार से हम इसको कर सकते हैं। क्याक्या चुनौतियां होती हैं। सारी जानकारी आपको देंगे। अगर आप कुछ अलग बिजनेस करना चाहते हैं। तो यह बिजनेस आपके लिए काफी शानदार होने वाला है। जीरे का रेट और उसकी वैल्यू कितनी है। मार्केट में हमेशा आप देखते हैं। हर किचन और हर घर में पाया जाने वाला जीरा होता है। इसकी 12 के 12 महीने मांग बनी रहती है। और यह हमेशा डिमांड में रहता है।

तो अगर आप कई सारे बिजनेस करके थक चुके हैं। तो जीरे का बिजनेस शुरू कर दीजिए। इस बिजनेस में हम आपको सारी जानकारी दूंगा। किस प्रकार से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। और कितने रुपए तक कमाया जा सकता है।

जीरे का बिजनेस कैसे करें ?

दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मार्केट में जाना है। वहां का सर्वे करना है। मार्केट के हिसाब से अपने जीरे को कस्टमाइज करना है। सबसे पहले यह पता लगाना है कि आपका मार्केट में आपकी लोकेशन पर जीरे की मांग कितनी है। अगर वहां पर मांग नहीं है। तो आप जीरे का बिजनेस नहीं करें। अगर बहुत ज्यादा डिमांड है तो जीरे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जीरे के बिजनेस की हर एक रणनीति को समझना बहुत जरूरी है। यहां पर कस्टमर किस प्रकार से आपसे खुश रह सकते हैं। इसलिए जीरे के बिजनेस को करने से पहले हर एक रणनीति में अपनी योजना बनाएं।

जीरे के बिजनेस में कितना खर्चा आएगा ?

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं जीरे के बिजनेस में खर्च कितना आएगा। तो यहां पर निर्भर करता है आपके ऊपर। आप किस प्रकार से जीरे का बिजनेस करना चाहते हैं। अगर आप एक लघु उद्योग बिजनेस के तौर पर आप एक छोटे व्यापारी हैं। तो जीरे का बिजनेस आप घर से ही शुरू करें। घर पर रहकर आपका परिवार ही आपके बिजनेस को आगे लेकर जा सकता है। यहां पर सबसे पहले आप मंडी से जीरे को उठाएं। क्योंकि मंडी में जीरा हमेशा उचित रेट में मिल जाता है। अब यह कोई जरूरी नहीं कि आपके पास ₹100000 हो। तभी आप मंडी से जीरा उठा सकते हैं। 

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपके पास जितना बजट है पांच हजार, दस हजार उतना लेकर आप मंडी जा सकते हैं। और जीरा ला सकते हैं। जीरा घर पर लाकर आप उसकी पैकिंग का काम कर सकते हैं। पैकिंग का काम आपका परिवार करेगा। जिससे आपका लेबर खर्च भी बच जाएगा। तो सबसे बड़ा फायदा आपका यह होगा। जब आपका जीरा पैक हो जाएगा। तो आपको सिर्फ उसको मार्केट में ले जाकर सेल करना होगा। 

अब यह कोई जरूरी नहीं कि आपका सारा प्रोडक्ट एक ही दिन में सेल हो जाए। धीरेधीरे आपकी मार्केट बनेगी। और लोग आपको पहचानेंगे। इसलिए आपसे आकर्षित होंगे। और थोड़े दिन बाद आपकी सेल बढ़ती जाएगी। और फिर हजारों में लाखों में भी बिकने लगेगी।

जीरे के बिजनेस में मुनाफा 

Most successful business ideas: दोस्तों अगर आप इस बिजनेस में मुनाफे की बात करें। तो यहां पर आपको बहुत ही कम मुनाफा मिलने वाला है। जी हां मैं आपको सच्चाई बताऊ मसाले में आपको बहुत ही काम मुनाफा मिलता है। लेकिन इसकी सेल बहुत ही ज्यादा होती है। इस हिसाब से आपका मार्जिन या मुनाफा काफी अच्छा हो जाता है। अगर मार्केट में मिलने वाले ₹10 के पैकेट की बात करें तो उसमें लागत 7 से 8 रुपए जाती है। और उसके बाद उसे ₹9 में बेचा गया होता है। तो अगर आप जीरे की पैकिंग करते हैं तो वहां पर ₹10 वाले पैकेट में आपको 7 से 8 रुपए का जीरा पैक करना होगा। 

उसके बाद ₹1 पैकिंग का चार्ज लेकर आप उसे ₹9 में बेंच सकते हैं। अगर आप एक पैकेट पर ₹1 का मार्जन लेकर दिन के अगर आप 1000 पैकेट भेजते हैं। तो ₹1000 का मुनाफा सीधे तौर पर हो जाता है। इसी हिसाब से जितना ज्यादा आप प्रोडक्शन सेल करेंगे। उतना ज्यादा आपका मुनाफा बढ़ता चला जाएगा। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको कम से कम मजदूर रखने की जरूरत होगी। और अपने परिवार को ही इस बिजनेस में आगे लेकर आना होगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि इस बिजनेस को करके हम 30 से 40% का मुनाफा कमा लेंगे। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मात्र 5 से 10% ही मुनाफे में आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी आज की जीरे के बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी। Most successful business ideas अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। धन्यवाद !

गाँव का अनोखा बिजनेस

Author

  • मेरा नाम रोशन है. मै एक बिजनेसमैन के साथ-साथ ब्लॉग राइटर भी हूँ. मै पिछले 2 साल से कई ब्लॉग वेबसाइट पर बिजनेस आइडियाज शेयर करके अपनी शेवायें दे रहा हूँ.

    View all posts

Leave a Comment