Business ideas : न दुकान न ज्यादा समान, 3 घंटे में ₹700 रुपए की कमाई वाला बिजनेस

WhatsApp Group Join Now

हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं। और पार्ट टाइम में बहुत अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। अगर आप किसी छोटे शहर से हैं। और आपके पास में लोकल मंदिर है। जहां पर काफी ज्यादा भीड़ लगती है। और उस भीड़ में बहुत ही ज्यादा लोग आते हैं। तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Business ideas है। इस बिजनेस में मैं आपको बताऊंगा कि आप प्रसाद बेचने का काम कैसे कर सकते हैं।

और रोजाना पार्ट टाइम में 2 से 3 घंटे काम करके बड़ी आसानी से ₹600 से ₹700 कमा सकते हैं। अगर आपके भी आसपास कहीं ऐसा मंदिर है जहां पर काफी लोग आते हैं। भीड़ होती है। तो वहां पर आप प्रसाद बेचकर रोजाना के ₹600 से ₹700 और महीने के ₹18000 से ₹20000 कमाते हैं। मैं आपको सारी जानकारी देने वाला हूं। तो लेख को जरूर पूरा पढ़ें।

Business ideas-प्रसाद बेचने का बिजनेस ?

दोस्तों यह बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। और इस बिजनेस में आपको कोई इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है। बस आपको घर पर प्रसाद तैयार करना है। और मंदिर के बाहर बैठकर इसे बेचना है। दोस्तों आज के समय में श्रद्धालुओं का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। और मंदिरों की तरफ लोग ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में जब आप प्रसाद मंदिर के बाहर बैठकर बेचेंगे। तो मंदिर आने वाले हर एक श्रद्धालुओं की नजर आप पर पड़ेगी। और वह आपसे प्रसाद लेकर ही मंदिर जाएंगे।

ऐसे में बहुत सारे लोग होते हैं जो मंदिर के पास बैठकर प्रसाद बेंचते हैं। लेकिन इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मंदिर में आने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती है। तो ऐसे में अगर दो-चार लोग प्रसाद पहले से भी बेंच रहे हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। आपका बिजनेस काफी अच्छा चलने वाला है।

बेचने के लिए प्रसाद कहां से लाएं ?

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि हम बेचने के लिए प्रसाद यानी मिठाई कहां से लाएं। तो आपको मैं आपको बताऊंगा कि आप घर पर ही मिठाई कैसे तैयार कर सकते हैं। अगर आप घर पर मिठाई तैयार करना चाहते हैं। तो आप यह वाली वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा मैं आपको बता देता हूं कि आपको कम बजट में घर पर मिठाई कैसे तैयार करनी है।

घर पर प्रसाद कैसे तैयार करें?

घर पर प्रसाद तैयार करने के लिए सबसे पहले सुनिश्चित करें यह कि आपके वहां पर लोकल एरिया में किस देवी देवताओं का मंदिर है। जिस भी देवता का मंदिर है। सबसे पहले पता लगे कि उसका पसंदीदा प्रसाद क्या है। और वही अपने घर पर तैयार करें। जैसे मैं आपको बता देता हूं एक उदाहरण के तौर पर आपके लोकल एरिया में गणेश जी का मंदिर है। तो उनको लड्डू बहुत पसंद है। तो आप घर पर लड्डू बना सकते हैं। लड्डू बनाने के लिए आपको कोई बड़ा काम नहीं करना है।

मार्केट में बूंदी मिलेगी और चीनी मिलेगी। आप घर पर लाइए चीनी का जलाव बना लीजिए। और उसमें बूंदी डाल दीजिए। फिर इसको ठंडा होने तक इंतजार करें। हल्के गर्म में ही आप लड्डू बांध लीजिए। इसके बाद उन पर कुछ अट्रैक्टिव बनाने के लिए अलग से काजू बादाम के टुकड़े सेट कर दीजिए। और उन्हें अपनी एरिया की लोकेशन पर लेकर पहुंच जाइए। और बेचना शुरू कर दीजिए।

प्रसाद के बिजनेस में लागत और मुनाफा ?

दोस्तों अगर बात करें लागत की तो इस बिजनेस को करने के लिए आपको 20% की लागत आने वाली है। और 80% का मुनाफा देखने को मिलेगा। अगर आप कोई भी मिठाई तैयार करते हैं तो उसमें अगर ₹200 की लागत आई है। तो आप उसे बड़ी आसानी से ₹1000 में बेंच सकते हैं।

क्योंकि आपको पता है प्रसाद तो प्रसाद होता है। कभी भी कोई भी श्रद्धालु आपसे यह नहीं कहेगा कि इतने रुपए में इतना प्रसाद क्यों है। और ना ही प्रसाद कभी तोल के बेचा जाता है। तो ऐसे में आप क्वालिटी का प्रसाद बनाएं। और अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करिए।

जितना ज्यादा आपकी तरफ श्रद्धालु आएंगे। उतना ज्यादा आपका प्रसाद बिकेगा। और उतना ज्यादा आपका मुनाफा होगा। तो ऐसे में सबसे सुनिश्चित करने वाली बात यह है कि आपको शुरुआती दौर में अपना प्रसाद की क्वालिटी पर ध्यान देना है। और अच्छी क्वालिटी का प्रसाद बनाना है।

Business ideas-सारांश

दोस्तों आज मैंने आपको इस लेख में प्रसाद बचने के business ideas के बारे में बताया। अगर आपके लोकल एरिया में कोई मंदिर है। तो वहां पर श्रद्धालू जरूर आते होंगे। तो ऐसे में इस बिजनेस को पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते हैं। और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें – छोटे से निवेश में मालामाल बना देगा यह बिजनेस

Author

  • मेरा नाम रोशन है. मै एक बिजनेसमैन के साथ-साथ ब्लॉग राइटर भी हूँ. मै पिछले 2 साल से कई ब्लॉग वेबसाइट पर बिजनेस आइडियाज शेयर करके अपनी शेवायें दे रहा हूँ.

    View all posts

1 thought on “Business ideas : न दुकान न ज्यादा समान, 3 घंटे में ₹700 रुपए की कमाई वाला बिजनेस”

Leave a Comment