Business ideas hindi : 1 बीघे जमीन से ये फल लखपति बना देगा

WhatsApp Group Join Now

हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आपके पास एक बीघे जमीन है। तो आज मैं आपको बताऊंगा एक ऐसे Business ideas hindi के बारे में। एक ऐसे पेड़ के बारे में जो कि आप अपने एक बीघे जमीन में लगा देंगे तो आपको कुछ ही दिनों में लखपति बना देगा। दोस्तों वैसे तो एक एक बीघे जमीन में आज के समय में क्या होता है। लेकिन अगर आप जमीन में अच्छी डिमांड वाली फसल का चयन करते हैं। तो आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है। आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी खाली पड़ी एक बीघे जमीन में नींबू की खेती कैसे कर सकते हैं।

मार्केट में आपने देखा होगा नींबू कितना हाई डिमांड में रहता है। और इसका प्राइस कितना ऊपर रहता है। आज मैं आपको बताऊंगा कि इसका बगीचा कैसे लगाते हैं। और इसका भारी से भारी उत्पादन कैसे लेते हैं। आज के समय में नींबू का उत्पादन बहुत ही ज्यादा होता है। और ऐसे में बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। जब आप अपने नजदीकी किसी दुकान पर नींबू खरीदने जाते हैं। तो उसके भाव सुनकर आपके कान खड़े हो जाते हैं।

तो इसी को देखते हुए आज अगर नींबू का बिजनेस आप करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको नींबू को सही तरीके से उत्पादक करना आपके लिए जरूरी होता है। तभी आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। चलिए मैं आपको बताता हूं नींबू का भारी उत्पादन कैसे करें।

Business ideas hindi- नींबू का बगीचा कैसे लगाएं ?

नींबू का बगीचा लगाने के लिए आपके पास एक बीघे जमीन है। तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए मैं आपको बताता हूं कि नींबू का बगीचा लगाने के लिए आपको कौन सी सावधानी रखनी हैं। और किन नियमों का पालन करना है। जिससे आपको भारी से भारी संख्या में नींबू का उत्पादन देखने को मिले।

1. अच्छी मिट्टी का चयन

दोस्तों नींबू का बगीचा लगाने से पहले आप अपने खेत की मिट्टी की जांच करें। इसके पश्चात ही बगीचा लगाएं। अगर आपकी मिट्टी अच्छी गुणवत्ता की है और खुली जगह पर है। पूरा दिन अगर उस मिट्टी पर धूप लगती है। तो आप उस मिट्टी पर अपना नींबू का बगीचा लगा सकते हैं। ऐसे में आपको कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिलेगी। और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा।

2. मिट्टी की तैयारी

दोस्तों नींबू का बगीचा लगाने से पहले आपको अच्छी तरह से मिट्टी की तैयार करना है। 1 बीघे खेत में लगभग दो ट्राली गोबर की खाद डालनी है। और 1 से 2 महीने खेत को खाली पड़ा रहने देना है। और दो बार पानी भर देना है। इसके बाद फिर उसकी अच्छे से जुताई करके मिट्टी को अच्छे तरीके से तैयार करके ही बगीचा लगाएं।

3. नींबू के पौधे का चुनाव ?

दोस्तों नींबू का पौधा नर्सरी से ही खरीदें। पौधा खरीदते समय आपको ध्यान में रखना है कि पौधा पूरी तरीके से स्वस्थ हो। उसकी जड़ अच्छी तरह से विकसित हो। और वह एक अच्छी वैरायटी का पौधा हो। जब आप पौधा अच्छी तरीके से और अच्छी जड़ वाला चयन करेंगे। तो आपको ज्यादा परेशानियों का कामना नहीं करना पड़ेगा। और आपका बगीचा बहुत जल्दी फल देने लगेगा।

4. नींबू पौधा रोपण

दोस्तों नर्सरी से नींबू का पौधा लाने के बाद उसको सही तरीके से जल्द से जल्द अपने खेत में उसका रोपण करवा दीजिए। रोपड़ करवाते समय आपको ध्यान में रखना है कि  पौधे की जड़ के अनुसार ही गड्ढा खोदना है। और उसमें उस पौधे को रखकर हल्के हाथों से मिट्टी को दबा देना है। जब सारे पौधे लग जाए तब एक साथ पूरे खेत में पानी भर दे।

5. खाद डालना

पौधा रोपण के तुरंत बाद आप अपने खेत में खाद न डालें। जब एक से डेढ़ महीना का पौधा हो जाए और इसकी कलियां निकलने लगे। जब जड़ पकड़ ले। तब आप खाद डालें। शुरुआती दौर में आप डीएपी या एनपीके डाल सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी खाद न डालें।

6. कीटनाशक दवा है ?

दोस्तों पौधारोपण के 1 से 2 महीने के बाद आपको पहली बार कीटनाशक दावों का उपयोग करना है। क्योंकि जब पौधा आपका हरा भरा हो जाता है। तब उस पर बहुत सारे बैक्टीरिया प्रभावी हो जाते हैं। वह आपके पौधे पर बहुत बुरा असर डालते हैं। खराब मौसम और ज्यादा धूप आपके पौधे को नुकसान पहुंचती है। ऐसे में कुछ दावों का इस्तेमाल करके पौधे को स्वस्थ रखा जाता है। कीटनाशक दवाओं को जानने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि स्टोर में जा सकते हैं।

7. फलों की देखभाल ?

जब आपका पौधा 7 से 8 महीने का हो जाता है। तब उस पर फल आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपको उनकी देखभाल बहुत जरूरी होती है। नियमित रूप से उनकी जांच करना और आवश्यकता अनुसार अपने फलों को तोड़ना। और मार्केट में सेल करना है। आपका काम हो जाता है। यही से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

8. नींबू के बिजनेस में मुनाफा ?

दोस्तों मार्केट में नींबू का भाव आज के समय में आपको तो जरूरी पता होगा। आज के समय में नींबू का भाव ₹200 प्रति किलो है। अगर आप मंडी में ले जाएंगे तो वहां पर 140 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेंचा जा रहा है। तो ऐसे में आपको एक पेड़ से एक साल में 60 से 70 किलो हार्वेस्टिंग देखने को मिलेगी। अगर बात करें पूरे एक पेड़ की कमाई की तो यहां पर एक पेड़ से आप 1 साल में 8 से 10 हजार बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इस हिसाब से अगर आप अपने बगीचे में 50 से 60 पेड़ लगाएंगे। तो आपको कितना ज्यादा मुनाफा होगा। आप खुद कैलकुलेट कर सकते हैं।

Business ideas hindi- निष्कर्ष

तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया नींबू के बिजनेस के बारे में। अगर आपके पास खाली पड़ी एक बीघे जमीन है। तो आप उसमें नींबू का बगीचा लगा दीजिए। काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है। अगर Business ideas hindi जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि उनके लिए यह जानकारी हेल्पफुल साबित हो सके।

अभी सीजन आते ही कमा रहा हु 1 लाख महीना

6 महीने में 10 लाख की कमाई करने वाला बिजनेस

Author

  • मेरा नाम रोशन है. मै एक बिजनेसमैन के साथ-साथ ब्लॉग राइटर भी हूँ. मै पिछले 2 साल से कई ब्लॉग वेबसाइट पर बिजनेस आइडियाज शेयर करके अपनी शेवायें दे रहा हूँ.

    View all posts

Leave a Comment