दोस्तों अगर आपने थोड़ा बहुत बजट बना लिया है यानी 40 से 50 हजार। और आप सोच रहे हैं कोई अच्छा सा बिजनेस करू। जिसमें ₹1000 से ₹1500 का मुनाफा रोज हो। तो Business ideas for beginners in hindi आज मैं आपको एक ऐसा बिजनेस बताने वाला हूं। इस बिजनेस को बड़ी आसानी से करके आप रोजाना ₹1000 से ₹1500 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपका बजट 40 से 50 हजार है। तो आज मैं बताऊंगा एक ऐसी मशीन के बारे में। जो कि आप घर पर एक आदमी बड़ी आसानी से इस मशीन से ₹1000 से ₹1500 बड़ी आसानी से कमा सकता है।
इस मशीन को खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी मशीनरी स्टोर में जाना होगा।
दोस्तों अगर आज के बिजनेस की बात करें। तो आज का बिजनेस है आंटा पैकिंग का काम। यहां पर आपको सीधे आंटा नहीं पैक करना है। इस मशीन को लाना है और इस मशीन से गेहूं पीसने हैं। और गेहूं पीसकर आपको पांच–पांच किलो के आटा का थैला तैयार करना है। मार्केट में दोस्तों अभी 5 किलो के थैला आंटा के बहुत ही तेजी से सप्लाई होते हैं। ऐसे में आपके इस बिजनेस को साथ देने वाली है यह एक आंटा मेकिंग मिनी मशीन। जो कि आपको 40 से 50 हजार में मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
यह सिंगल फेस से ऑपरेट होने वाली मशीन है। जिसमें आप अपने घरेलू बिजली कनेक्शन से ही इस मशीन को ऑपरेट कर सकते हैं। और ₹1000 से ₹1200 का बिल महीने का आएगा। और इस मशीन से आप रोजाना ₹1000 से ₹1500 बढ़िया आसानी से कमा सकते हैं।
चलिए दोस्तों अब बताते हैं आपको इस मशीन को कैसे ऑपरेट करना है। और कैसे काम करना है। सबसे पहले इस मशीन को अपने लोकेशन पर लगाइए। फिर वहां पर गेहूं इकट्ठा करके लाइए। अगर आप रोजाना के पांच कुंटल गेहूं पीसकर आंटा बनाएंगे। तो आपके पास 5 किलो के 100 थैले बन जाएंगे।
अब अगर आप एक थैले पर ₹5 का मार्जन लेकर हर एक थैला बेचेंगे तो आपको ₹500 का मुनाफा होगा। और अगर आप ₹10 हर एक थैले पर लेकर बेचेंगे तो आपको ₹1000 का मुनाफा होगा। और अगर आप ₹15 हर एक थैले पर लेकर बेचेंगे तो आपको ₹1500 का मुनाफा होगा।
तो इस प्रकार से आप 40 से 50 हजार में धंधा शुरू कर सकते हैं। और रोजाना ₹1000 से ₹1500 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो इस बिजनेस से अच्छा आपके लिए कोई और बिजनेस हो नहीं सकता।
अगर आपको Business ideas for beginners in hindi अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि उनकी भी कुछ हेल्प हो सके।