दोस्तों वैसे मैं अपने लेख में जॉब को शामिल नहीं करता। लेकिन यहां पर बात स्टूडेंट की हो रही है तो स्टूडेंट हर एक तरह के बिजनेस नहीं कर सकते। उनके लिए कुछ पॉकेट मनी, कुछ अपनी फीस जमा करने के लिए अलग से कमाने की आवश्यकता होती है। तो ऐसे में, मैं यहां पर आपके लिए Best part time jobs for students इस प्रकार की एक जॉब लेकर आया हूं जो कि आप पार्ट टाइम मात्र 2 घंटे काम करके ₹200 से ₹300 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। यह एक प्रकार से जॉब ही है। बिजनेस नहीं है। आप इसे बिजनेस मत समझना। मैं आज बात करने वाला हूं blinkit picker के बारे में। blinkit picker एक प्रकार से डिजिटल वर्क है।
जिस प्रकार से जोमैटो और स्विग्गी कंपनियां चलती है। इसी प्रकार से blinkit picker एक मार्केट में नया एप्लीकेशन आया है। इसमें किसी भी प्रकार से आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है। आप दो प्रकार से इसमें कम कर सकते हैं। या तो डिलीवरी बॉय बन सकते हैं। या फिर आप ऑफिस में काम कर सकते हैं। दोनों प्रकार से इसमें काम उपलब्ध होता है।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम कुछ काम करना चाहते हैं। तो यहां पर सबसे बेस्ट ऑप्शन blinkit picker आपके लिए हो सकता है। blinkit picker आपको हफ्ते में पेमेंट करता है। रोजाना जितना ज्यादा आप ऑर्डर रिसीव्ड करेंगे। उसी के हिसाब से आपकी अर्निंग होगी। और उसके हिसाब से आपको पेमेंट हर सप्ताह आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। यहां पर दो तरह से कम कर सकते हैं। या तो डिलीवरी बॉय आप बन सकते हैं। लोगों के घर जाकर ऑर्डर डिलीवर करवा सकते हैं। या फिर अगर आप ऑफिस में रहना चाहते हैं।
Best part time jobs for students-तो वहां पर प्रोडक्ट की देख रेख करनी होती है। यानी जहां पर जिस प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है। वहां पर उसे प्रोडक्ट को रखना होता है। इसमें एजुकेशन की अगर बात करें तो मिनिमम 10th या 12th पास होना चाहिए। इसके साथ में आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश भी आनी चाहिए। एक स्मार्टफोन होना चाहिए। उसी से आप अपने पोर्टल में लॉगिन करेंगे। इसको ज्वाइन करने के लिए आपको अपने नजदीकी शहर में जाना होगा।
जो नजदीक शहर हो। उसमें आपको blinkit picker ऑफिस सर्च करना है। वहां पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। जो कि मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। अगर वहां नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने फोन से ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
blinkit picker में अप्लाई करने के लिए अगर आप डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं। तो ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर आप ऑफिस में काम करना चाहते हैं तो वहां पर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड हो चल जाएगा।
यहां पर जिस श्रेणी में आप काम चुनेंगे। उस श्रेणी में काम करें। जितने बजे से जितने बजे तक काम को रजिस्ट्रेशन में चुनेंगे उतना आपको रुकना पड़ेगा। उतना कम करना पड़ेगा। लेकिन अगर डिलीवरी बॉय का काम करेंगे। तो वहां पर जितनी ज्यादा आप ऑनलाइन रहेंगे। उतनी ज्यादा आपके ऑर्डर आएंगे। उसी के हिसाब से आपकी अर्निंग होगी।
मिनिमम यहां पर अगर आप डिलीवरी बॉय का काम करते हैं तो ₹600 से ₹1000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आप ऑफिस में काम करेंगे तो ₹200 से ₹300 बढ़िया आसानी से कमा सकते हैं। वह भी मात्र 2 घंटे में।
दोस्तों blinkit picker में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं। वहां से blinkit picker नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करें। और उसको ओपन करके आधार कार्ड डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत सरल है। जब आप एप को इंस्टॉल करेंगे। तो बढ़िया आसानी से कर लेंगे।
तो दोस्तों Best part time jobs for students अगर आप एक स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम कोई काम ढूंढ रहे हैं। बिजनेस बड़ा नहीं करना चाहते हैं। तो blinkit picker आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा। यहां से आप पार्ट टाइम दो से तीन घंटे काम करके बड़ी आसानी से ₹200 से ₹300 कमा सकते हैं। अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।
Read more- ₹1000 डेली कमाने वाला बिजनेस