New Money making ideas for students | मात्र रु300 की लागत से शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं 15 हजार महीना

नमस्कार दोस्तों आज की यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बहुत खास होने वाली है। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं New Money making ideas for students. जोकि मात्र 300 की लागत से इस बिजनेस को शुरू करके दिन के 500 और महीने के ₹15000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। दूसरे की 12 हजार या 15 हजार की नौकरी करने के बजाय आप खुद के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

Business ideas 2024 in hindi | मात्र रु300 की लागत से शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं 15 हजार महीना

Business ideas 2024 in hindi


दूसरी चीज इस बिजनेस को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। तो दोस्तों इस बिजनेस के बारे में पूरी ट्रेनिंग देने वाला हूं। कैसे माल को तैयार करना है। कैसे बेचना है। और कहां बेचना है। लागत कितनी आएगी और मुनाफा कितना मिलने वाला है। A2Z सारी जानकारी देने वाला हूं। तो पढ़ना जारी रखें ।

माल कैसे तैयार करना है:-

माल को तैयार करने के लिए आपके पास ₹300 होने चाहिए। जो कि मैं पहले ही बताया है। माल तैयार करने के लिए आपको एक किलो चना लेना है। आधा किलो मूंग लेनी है। आधा किलो सोयाबीन लेना है। और 100 ग्राम बदाम लेना है। ढाई सौ ग्राम नींबू लेना है। और थोड़ी सी खटाई और जीरा पाउडर लेना है। 

अब आपको चना, मूंग, सोयाबीन और बादाम को भिगो देना है। जब इसमें अंकुरण निकल आए तब या पैक करने के लिए तैयार है। इसको पैक करने के लिए आपको एक छोटी सी पन्नी में सबसे पहले थोड़ी सी सोयाबीन डालना है। उसके ऊपर मूंग डालनी है। और उसके ऊपर चना डालना है। इस प्रकार आपकी तीनों लेयर बनकर तैयार हो जाएंगी । 

अब आपको इसमें एक खटाई और जीरा पाउडर की पुड़िया रख देनी है। और उसमें एक बादाम और एक चौथाई नींबू का टुकड़ा रखकर  पन्नी के ऊपर से एक रबर काश देनी है। और फोटो में दिखाया गया इस प्रकार का पैकेट बनाकर तैयार हो जाएगा। इस तरह से ₹300 में जितना माल आपने खरीदा था उसमें लगभग 50 पैकेट बनाकर तैयार हो जाएंगे। 

माल को कैसे बेचना है:-

आज के समय इस माल को बेचना बहुत ही आसान है। क्योंकि आज के समय लोग अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देते हैं। इसलिए इस माल को लेकर जब आप मार्केट में जाएंगे। तो लूट पढ़ने वाली है। अब मैं आपको बताता हूं कि इसको टारगेट एरिया में कैसे बेचना है। आपको सुबह जल्दी उठना है। और पास के शहर में चले जाना है। वहां पर जितनी जिम है। 

सब जीमों में जा जाकर माल को बेच सकते हैं। किसी बड़े अस्पताल के बाहर अपना स्टॉल लगा सकते हैं या किसी बड़े ग्राउंड जहां पर लोग सुबह-सुबह टहलने आते हैं वहां पर जाकर भेज सकते हैं। सब ले लेंगे। और लोग देखेंगे चना अंकुरित है तो ले ही लेंगे। और बड़े चाव से खायेंगे। आपको रोज 50 पैकेट ही बेचे हैं। बड़ी आसानी से 11 से 12 बजे तक बिक जायेंगे।

मॉल में लागत कितनी आएगी:-

चलिए बात कर लेते हैं कि आपको इस माल में लागत कितनी आने वाली है। दोस्तों मैं वैसे पहले ही बताया है इस माल को तैयार करने में ₹300 का खर्चा आएगा। लेकिन अब आपको बताते हैं कि एक पैकेट पर कितना खर्च आने वाला है। तो यहां पर आपको चना ₹1 में, मूंग ₹1 में, सोयाबीन रु1 में, बादाम ₹1 में और ₹1 में नींबू खटाई और जीरा पाउडर की पुड़िया और पन्नी हो जाएगी। यानी टोटल अगर करें तो आपकी एक पैकेट तैयार करने में ₹5 का खर्च आने वाला है। 

माल बेचकर मुनाफा कितना होगा:-

दोस्तों अब बात करते हैं मुनाफे की तो इसमें आपको मुनाफा कितना मिलने वाला है। तो आपको पता है कि एक पैकेट तैयार करने में ₹5 का खर्चा आया है। अब इसे अगर आप ₹10 का बेचते हैं तो ₹5 का मुनाफा यानी 50 पैकेट का 250 रुपए और महीने का 7500 हजार रुपए बनता है। वहीं अगर यह पैकेट ₹15 का बेचते हैं तो 50 पैकेट का ₹500 और महीने के ₹15000 कमा सकते हैं। 

वैसे तो यह ₹15 से नीचे बिकने वाला नहीं है। अगर आपके वहां पर काफी भीड़भाड़ रहती है तो आप इसे ₹20 में भी भेज सकते हैं। तो आपको सीधे ₹15 का मुनाफा होने वाला है। और आप दिन के 750 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। धीरे-धीरे इस बिजनेस को और उंचे लेवल तक लेकर जा सकते हैं। जब आपकी पहचान ज्यादा कस्टमर तक हो जाए। 


निष्कर्ष- दोस्तों यह थी आज की New Money making ideas for students बिजनेस आइडिया। जिसमे मात्र रु300 की लागत से शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं 15 हजार महीना. अगर आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें। और अपने दोस्तों में शेयर जरूर कर दें।

इसे भी देखें⤵⤵⤵⤵

मात्र रु1000 की लागत से 40 हजार महीना कमाने वाली मशीन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ